ITI college Bhopal MMS case : मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्राओं के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि अब ऐसा ही एक दूसरा मामला उजागर हो गया है। यह नया मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अशोक गार्डन स्थित आईटीआई कॉलेज का है। यहां की एक छात्रा का बाथरूम में कपड़े बदलते समय का वीडियो चोरी छुपे बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। छात्रा का अश्लील वीडियो बनाने वाले संस्थान के ही 3 विद्यार्थियों ने उक्त छात्रा को ब्लैकमेल करते हुए धमकी दी है कि यदि तुम 7000 रुपए नहीं दोगी तो तुम्हारा यह अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। इस घटना के बाद पीड़ित छात्रा डरकर भाग गई।
संस्थान के 3 विद्यार्थियों पर प्राथमिकी दर्ज
जब यह मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने उक्त छात्रा की खोजबीन कर उसे ढूंढ निकाला और उससे इस मामले में विस्तार से पूछताछ की तो यह मामला उजागर हुआ। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित छात्रा के साथ पढ़ने वाले 3 विद्यार्थियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया है। फिलहाल तीनों विद्यार्थियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
विश्वकर्मा पूजा के दिन हुई थी घटना, अब हुआ उजागर
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल के पिपलानी क्षेत्र में रहने वाली 19 वर्षीय छात्रा अशोका गार्डन क्षेत्र स्थित आइटीआइ कालेज से डिप्लोमा कर रही है। गत 17 सितंबर को आईटीआई कालेज में विश्वकर्मा पूजा के मौके पर संस्थान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी दौरान पीड़ित छात्रा कालेज के बाथरूम में कपड़े बदलने के लिए पहुंची। मौका देखकर कालेज के छात्र राहुल यादव, छात्रा खुशबू ठाकुर और अयान ने उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद तीनों विद्यार्थियों ने पीड़ित छात्रा के साथी को अश्लील वीडियो बनाने की बात बताई। साथ ही साथ उससे अश्लील वीडियो बनाने के आरोपियों ने कहा कि 7000 रुपए उससे दिलवा दो। यदि वह 7000 रुपए नहीं देगी तो उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा। जब पीड़ित छात्रा के दोस्त ने यह बात उसे बताई तो छात्रा काफी तनाव में आ गई और वह बिना किसी से कहे संस्थान छोड़कर भाग गई।