मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार मिलावटखोरी के खिलाफ माफिया पर बुलडोजर चलाने जैसी कड़ी कार्रवाई कर रही है। लेकिन पहली बार शराब में मिलावट करने की बात सामने आई है। अब देखना है की शराब की मिलावट को लेकर सरकार का क्या रुख होता है। दरअसल मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक शराबी ने राज्य के गृह मंत्री को शिकायत भेजी है। वह सबूत के तौर पर आबकारी थाने में शराब की दो बोतलें लेकर भी पहुंचा।
अधिकारी इस शराबी को देख रह गए दंग
बताते चलें कि लोकेंद्र सेठिया को आबकारी थाने में देख आबकारी अधिकारी भी दंग रह गए। बाद में अधिकारी ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस व्यक्ति ने बताया कि उसने 2 बोतल शराब गटक ली, लेकिन उसे नशा नहीं हुआ। उसने कहा कि ये शराब कैसी है, नशा नहीं हो रहा है। ठेकेदार शराब में पानी मिलाकर दे रहे हैं। दोषी ठेकेदारों पर इसके लिए कार्रवाई होनी चाहिए।
6 मई तक नहीं की गई कार्रवाई
इस मामले की शिकायत करने वाले लोकेंद्र सेठिया ने गत माह 12 अप्रैल को देशी शराब की दो बोतल पीने के बाद आबकारी विभाग में शिकायत करने पहुंचे थे। उसने शिकायत की थी कि इसमें नशा नहीं है, इसमें तो पानी मिला हुआ है। शख्स सबूत के तौर पर शराब की दो बोतलें लेकर भी पहुंचा था। उसने कहा कि यकीन नहीं हो तो शराब की जांच कर लें। ठेकेदार की तरफ से की गई इस धोखाधड़ी को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करो।
शराबी ने दी कंज्यूमर फोरम में जाने की चेतावनी
12 अप्रैल को शिकायत करने के बाद उसकी शिकायत की सुनवाई 6 मई तक भी नहीं हुई तो उसने अब कंज्यूमर फोरम में जाने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि मैं कार्रवाई इसलिए भी चाहता हूं कि जो लोग शराब पीने वाले हैं, उनके साथ इंसाफ हो। मैं तो कमा भी लेता हूं और पी भी लेता हूं, लेकिन सिर्फ पीने वालों के साथ इंसाफ जरूरी है।
शराब में की गई मिलावट को पकड़ा
लोकेंद्र सेठिया ने कहा कि मैं कार्रवाई में बस इतना चाहता हूं कि मेरे साथ जो हुआ वह अन्य किसी कस्टमर के साथ ना हो क्योंकि मैं तो चलो कमाता हूं और पी लेता हूं। मुझे 20 साल हो गए पीते-पीते तो मुझे समझ आ गया कि इसमें मिलावट है या नहीं लेकिन, उन लोगों का क्या जो सिर्फ पीने के लिए ही आते हैं।मैं ऐसे लोगों के लिए इंसाफ चाहता हूं।
अपनी शिकायत में शराबी ने क्या लिखा है
मैं लोकेंद्र सेठिया पिता शिवनारायण सेठिया जो कि आर्य समाज मार्ग बहादुरगंज में रहता हूं।12 अप्रैल को अपने दोस्त के साथ क्षीर सागर स्थित प्रीति जायसवाल के ठेके से 4 क्वाटर देशी के लिए।जब साथी और मैंने दो क्वाटर पिए तो पता चला ये शराब नहीं पानी है. जब हमने इसका विरोध किया तो ठेकेदार के कमर्चारियों द्वारा कहा गया कि जो बने कर लो यहां ऐसा ही है। बस इसी बात की शिकायत लिए आवेदन देने पहुंचे थे।विभाग से कार्रवाई की मांग की और धोखाधड़ी के बारे में बताया। दो सील पैक्ड क्वाटर सबूत हैं। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा को शिकायत भेजी है।