Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Madhya Pradesh: जिसकी लोग कुलदेवता मानकर पूजा करते थे, वह निकला डायनासोर का अंडा

Madhya Pradesh: जिसकी लोग कुलदेवता मानकर पूजा करते थे, वह निकला डायनासोर का अंडा

Share this:

Madhya Pradesh, What people considered to be a family deity turned out to be a dinosaur egg, Bhopal News : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोग कुलदेवता मानकर जिसे सालों से पूजते आ रहे थे, लेकिन अब पता चला है कि वह डायनासोर का अंडा है। यहां के लोगों को लगता था कि कुलदेवता उनके खेतों और मवेशियों की रक्षा करेंगे। उन्हें संकट से उबारेंगे। यहां के गोल आकार के डायनासोर के अंडे की लोग ‘काकर भैरव’ के रूप में पूजा कर रहे थे। प्रदेश के धार और उसके आसपास के जिलों में कई सालों से गांव के लोग स्टोन बॉल्स को पूज रहे थे। अब वे डायनासोर के अंडे के रूप में चिह्नित किए गए  हैं। इस सच्चाई जानकर लोग हैरान रह गए।

विशेषज्ञों ने दी यह जानकारी

उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित बीरबल साहनी पुराविज्ञान संस्थान के विशेषज्ञों ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि धार जिले और उसके आसपास के 120 किलोमीटर के क्षेत्र में डायनासोर के 256 के करीब अंडे मिले हैं। विशेषज्ञों की टीम को जब वहां गोल वस्तु मिलने की बात का पता चला था तो उन्होंने इसकी जांच शुरू कर दी थी।  विशेषज्ञ अब इस गोल आकार की वस्तु के बारे में लोगों को बता रहे हैं।

डायनासोर अब गायब हो चुके हैं

यहां के लोगों को डायनासोर के ये अंडे लोगों को धार और आसपास के इलाकों में खुदाई के दौरान मिले थे। बताते चलें कि डायनासोर इस धरती से लुप्त हो चुका है। 6 करोड़ साल से भी ज्यादा समय पहले वे धरती पर पाए जाते थे। उस समय धरती पर इंसान नहीं रहा करते थे।

Share this: