National News Update, UP, Banda, Mafia Mukhtar Ansari : 15 अप्रैल को प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद के खुले मर्डर के बाद उत्तर प्रदेश के कई जेलों में बंद बड़े माफिया भी बेचैन लग रहे हैं। कुछ मीडिया हाउस में सूत्रों हवाले से बताया जा रहा है कि बांदा जेल में बंद मुख्तार को अतीक और अशरफ की मौत के बाद डर लगने लगा है।
हर गतिविधि पर नजर
दोनों की मौत के बाद जेल में मुख्तार का व्यवहार असामान्य हो गया है। हालांकि जेल प्रशासन उस पर पूरी मुस्तैदी से नजर रख रहा है। जेल प्रशासन ने न सिर्फ मुख्तार अंसारी की सुरक्षा बढ़ा दी है, बल्कि CCTV कैमरे के जरिए उसकी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। इन दिनों जेल कैंपस में सुरक्षा की जिम्मेदारी करीब 150 जवान संभाल रहे हैं। इस तरह देखा जाए तो जेल की सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चाक-चौबंद कर दिया गया है।
छोटा किया गया मुख्तार का सेल
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी के हाई सिक्यॉरिटी सेल को अब छोटा कर दिया गया है। पहले उसका सेल काफी बड़ा था और उसमें बाथरूम जैसी सुविधाएं भी थीं, लेकिन अब उसे एक रूम के अंदर सीमित कर दिया गया है ताकि वह किसी के संपर्क में न आ सके।