National News Update, UP, Prayagraj, Atique Ashraf Murder : अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या मामले में बड़ा खुलासा सामने आ रहा है। ये खुलासा अतीक और उसके भाई पर गोलियां बरसाने वाले तीनों हमलावरों ने पूछताछ में किया है। हमलावरों ने पूछताछ में बताया कि कानपुर के हिस्ट्रीशीटर बाबर ने उन्हें आधुनिक बंदूकें दी थीं। पूछताछ में तीनों शूटर सनी, अरुण और लवलेश ने ये खुलासा किया है। सनी की बाबर से हमीरपुर जेल में मुलाकात हुई थी। बाबर पंजाब के अपराधियों से संबध रखता है।
हमलावरों के पास मिले ये हथियार
अतीक और अशरफ पर हमला करने वाले सनी, अरुण और लवलेश के पास से एक 30 पिस्टल (7.62) कंट्रीमेड, एक 9 एमएम पिस्टल गिरसान (मेड इन टर्की) और एक 9 एमएम पिस्टल, जिगाना (मेड इन टर्की) बरामद हुई थी। हमलावरों की आर्थिक हालत इतनी अच्छी नहीं है कि वह इतने महंगे और आधुनिक हथियार खरीद सकें। ऐसे में ये सवाल काफी उठ रहा था कि आखिर ये हथियार इनके पास कहां से आए और इन्हें किसने दिया।