Prayagraj crime new, Atiq Ahmed and his brother murder : उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में शनिवार की देर रात काल्विन हॉस्पिटल के समीप गोली मारकर हत्या कर दी गई। 2 दिन पहले अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का झांसी मैं पुलिस मुठभेड़ के दौरान एनकाउंटर हुआ था। बताया जा रहा है कि अतीक अहमद की तबीयत अच्छी नहीं थी। उसे इलाज के लिए जेल से अस्पताल ले जाया गया था। इसी दौरान या वारदात हो गई। बताया जा रहा है कि हमलावर मीडिया कर्मी बनकर आए थे। इधर इस घटना के बाद प्रशासन में पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी है।
अतीक अहमद को पीछे से सिर में सटाकर मारी गोली
मिल रही जानकारी के अनुसार माफिया डॉन अतीक मोहम्मद और उसके भाई अशरफ को पुलिस मेडिकल के जेल से अस्पताल ले जा रही थी। इस बीच मौका देख कर अपराधियों ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर गोलियों की बौछार कर दी। इस गोलीकांड में अतीक अहमद और अशरफ दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। गौरतलब है कि माफिया को पीछे से गोली मारी गई । इस घटना के दौरान लगभग 10 राउंड फायरिंग हुई। करीब दस राउंड फायरिंग हुई। इस बीच एक सिपाही घायल हो गया है। पुलिस ने गोली चलाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस तीनों का मेडिकल चेकअप करवा रही है। इधर इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। अतीक अहमद और उसके भाई पर गोली चलाने वाले तीनों हमलावरों के नाम भी उजागर हो गए हैं। जिन तीन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उनके नाम है अरुण मौर्या, नवीन तिवारी और सोनू शामिल था।
गोली की आवाज सुनने के बाद मच गई भगदड़
बता दें कि पुलिस दोनों भाइयों को मेडिकल जांच कराने के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची थी। इस दौरान अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ से मीडिया कर्मी बातचीत करते हुए आगे बढ़ रहे थे। इसी दौरान हमलावरों ने दोनों भाइयों को गोली मार दी। गोली चलने की आवाज के बाद वहां भगदड़ की स्थिति हो गई। इधर गोली लगने के बाद दोनों भाई जमीन पर गिर गए।