Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Mafia Murder : गांधी परिवार की संपत्ति पर भी थी माफिया अतीक की नजर, इस तरह सोनिया गांधी ने…

Mafia Murder : गांधी परिवार की संपत्ति पर भी थी माफिया अतीक की नजर, इस तरह सोनिया गांधी ने…

Share this:

National News Update, UP, Prayagraj, Atiq Ahmed, Gandhi Family Property : 15 अप्रैल को माफिया से नेता बना अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को तीन युवकों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद मीडिया में अतीक से संबंधित अलग-अलग किस्म की स्टोरी सामने आ रही है। ताजा स्टोरी यह है कि बाहुबली नेता की नजर इलाहाबाद यानी प्रयागराज में गांधी परिवार की संपत्ति पर थी। एक बार तो उसने सोनिया गांधी की एक रिश्तेदार के प्लॉट पर कब्जा भी कर लिया था। तब सोनिया गांधी ने दखल देकर विवाद सुलझाया था। 

फिरोज गांधी की चचेरी बहन

प्रयागराज की जिस प्रॉपर्टी का यहां जिक्र हो रहा है, वह वीरा गांधी की है। वीरा गांधी, इंदिरा गांधी के पति फिरोज गांधी की रिश्ते में चचेरी बहन हैं। वीरा के नाम पर शहर में कई प्रॉपर्टी हैं, जिनमें एक सिविल लाइंस में पैलेस सिनेमा के पास स्थित प्लॉट भी है।

अतीक की नजर इसी प्लॉट पर थी। साल 2007 में अतीक अहमद ने इस प्लॉट पर कब्जा करने की कोशिश की। अब यूपी में सपा की सरकार थी और अतीक फूलपुर से सांसद था। बात वीरा गांधी तक पहुंची, तो उन्होंने पहले पुलिस और फिर प्रदेश सरकार तक शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हुआ।

सोनिया के दखल से सुलझा मामला

आखिरकार वीरा को दिल्ली का रुख करना पड़ा जहां यूपीए अध्यक्ष के पद पर सोनिया गांधी बैठी थीं। सोनिया ने दखल दिया, तब कहीं जाकर अतीक अहमद पीछे हटा। बताते हैं कि इस प्रॉपर्टी को हड़पने की कोशिश एक तरह से अतीक का प्रयोग था। यदि यह सफल रहता तो वह गांधी परिवार की बाकी संपत्तियों को भी हड़पना शुरू कर देता। सांसद रीता बहुगुणा जोशी उस समय कांग्रेस में थीं, उनका कहना है कि सोनिया गांधी ने उनके पास फोन करके हस्तक्षेप करने के लिए कहा था। वह स्वयं कार्यककर्ताओं के साथ प्रयागराज में मौके पर पहुंच गई थीं। उन्होंने जिला प्रशासन को फोन किया और फिर अतीक ने उस संपत्ति से हाथ खींच लिया था।

Share this: