National News Update, Prayagraj, Atique Murderers Before Court : माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद के मर्डर के बाद तीनों कातिल कस्टडी में हैं। सूत्रों के हवाले से मीडिया में यह जानकारी आई अतीक अहमद के कातिलों पर कोर्ट परिसर में हमला हो सकता है। इस संबंध में इंटेलिजेंस (खुफिया विभाग) ने अलर्ट जारी किया था। इंटेलिजेंस को ऐसा इनपुट मिला था कि कोर्ट परिसर में इन तीनों पर हमला हो सकता है। तीनों आरोपियों को प्रतापगढ़ जेल से प्रयागराज कोर्ट लाया गया। तीनों आरोपी कोर्ट के अंदर मौजूद रहे। सुरक्षा बेहद मजबूत कर दी गई थी। रैपिड एक्शन फोर्स, पीएसी और पुलिस मुस्तैद रही। कोर्ट के सामने वाली सड़क को बंद कर दिया गया था।
कोर्ट ने 4 दिनों की पुलिस रिमांड मंजूर की
अतीक अहमद के कातिलों की पुलिस रिमांड सीजेएम कोर्ट ने मंजूर कर ली है। तीनों आरोपियों लवलेश, अरुण और सनी को 4 दिनों की पुलिस रिमांड मिल गई है। पुलिस ने कोर्ट से 14 दिनों की रिमांड मांगी है। फिलहाल पुलिस इन तीनों आरोपियों को लेकर कोर्ट परिसर से निकल चुकी है। तीनों का मेडिकल कराया जाना है। इस हत्याकांड की जांच के लिए गठित एसआईटी (SIT) टीम ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर अतीक-अशरफ की हत्या के इन तीनों आरोपियों को तलब करने की मांग की थी।