National News Update, Prayagraj, Ex IPS Claim About Mafia Brothers Murder, State Nourished : माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद के मर्डर को लेकर योगी सरकार पर गंभीर आरोप पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने लगाए हैं। उनका कहना है कि यह राज्यपोषित हत्या है। तमाम ऐसे तथ्य हैं जो मामले को संदिग्ध बनाते हैं। ऐसे में निष्पक्ष जांच आवश्यक है। इसके लिए उनकी ओर से सुप्रीम कोर्ट में पत्र याचिका दायर करके सीबीआई जांच की मांग की गई है।
कॉल्विन अस्पताल पहुंचे अमिताभ ठाकुर
पूर्व आईपीएस कल दोपहर में दो बजे के करीब कॉल्विन अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल को देखा और फिर आसपास के कुछ लोगों से बातचीत भी की। उन्हाेंने कहा कि घटना की पृष्ठभूमि और इसके बाद हुए अब तक के घटनाक्रम से प्रकरण के संदिग्ध होने की बहुत अधिक संभावना है।
पुलिस की कहानी संदिग्ध
पुलिस जो भी कहानी कह रही है, वह संदिग्ध है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आगमन पर पूरे समय तक पुलिस उनके पीछे लगी रही। अस्पताल से प्रयाग जंक्शन तक उनका पीछा किया और ट्रेन रवाना होने तक मौजूद रही। उन्होंने इसकी शिकायत डीजीपी को भेजी है।