National News Update, UP, Prayagraj, Atique Terrorist Connection : 15 अप्रैल को माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद के मर्डर के बाद से तमाम नई-नई स्टोरी अब तक सामने आ रही हैं। अब अतीक अहमद का आतंकी संगठनों से कनेक्शन पर एक नया खुलासा हुआ है। इसके अनुसार दो साल पहले प्रयागराज से एटीएस ने जिस आतंकी जीशान कमर को गिरफ्तार किया था, उसका अतीक और अशरफ से करीबी रिश्ता था। जीशान ने पाकिस्तान में बम धमाकों की ट्रेनिग ली थी और वहां से बारूद तथा हथियार लेकर प्रयागराज आया था। जीशान के पासपोर्ट के लिए अशरफ ने पत्र लिखकर सिफारिश की थी और उसमें बताया था कि वह उसके यहां कई साल से काम कर रहा है। उससे घरेलू संबंध है।
पुलिस का ऐसा है अनुमान
पुलिस का अनुमान है कि अशरफ ने ही जीशान को आतंकी हमले की ट्रेनिग के लिए पाकिस्तान भेजा था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी एटीएस ने सितंबर 2021 में जीशान समेत पांच लोगों को आतंकी गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार किया था। जीशान से अतीक और अशरफ के संबंध को भी विवेचना में शामिल कर लिया गया है। अशरफ ने 2017 में जीशान के लिए पासपोर्ट अधिकारी को पत्र लिखा था।
अशरफ का लेटर पैड
लेटर पैड पर अशरफ के नाम के नीचे पूर्व विधायक लिखा है। पत्र में सात जनवरी, 2017 की तारीख लिखी है। कस्टडी रिमांड के लिए अदालत में दी रिमांड कापी में पुलिस ने बताया था कि अतीक ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से अपने कनेक्शन को स्वीकारा है। बताया था कि पाकिस्तान से उसे हथियार मिलते हैं।