होम

वीडियो

वेब स्टोरी

MAHARASHTRA : पूर्व मंत्री अनिल देशमुख को CBI ने लिया कस्टडी में, नहीं काम आया स्वास्थ्य का बहाना…

IMG 20220406 WA0022

Share this:

Maharashtra (महाराष्ट्र) में सीबीआई ने 400 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को 6 अप्रैल को कस्टडी में ले लिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 5 अप्रैल को सीबीआई कोर्ट ने बताया था कि देशमुख उसकी हिरासत से बचने के लिए स्वास्थ्य का बहाना बना रहे हैं। इस मामले में मुंबई के बर्खास्त अधिकारी सचिन वाजे समेत तीन अन्य को सीबीआई पहले ही हिरासत में ले चुकी है। देशमुख को मुंबई की आर्थर रोड जेल से बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने हिरासत में ले लिया। देशमुख व अन्य के खिलाफ सीबीआई ने फिरौती का केस दायर किया है।

इसके पहले थे ईडी की हिरासत में

देशमुख इससे पहले ईडी की हिरासत में थे। 5 अप्रैल को जांच एजेंसी ने विशेष कोर्ट से कहा था कि वह पूछताछ से बचने के लिए मुंबई के जेजे अस्पताल में कंधे के आपरेशन का बहाना बनाकर भर्ती हो गए हैं। उनके स्वास्थ्य की रिपोर्ट मंगाई जाए। विशेष सीबीआई कोर्ट ने देशमुख को हिरासत में लेने की इजाजत दे दी थी, लेकिन चूंकि वह अस्पताल में भर्ती थे, इसलिए सीबीआई तीन अन्य आरोपियों के साथ उन्हें 1 अप्रैल को हिरासत में नहीं ले सकी थी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates