Maharashtra (महाराष्ट्र) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई में एक मेगा रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। कहा कि अगर गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम भी बीजेपी में शामिल हो जाता है,तो उसे रातों-रात संत बना दिया जाएगा।
गौरतलब है कि इस हफ्ते की शुरुआत में, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों पर मुंबई में 20 स्थानों पर छापेमारी की थी। रैली में अपने भाषण के दौरान उद्धव ठाकरे का बीजेपी पर हमला दाऊद इब्राहिम पर टिप्पणी तक सीमित नहीं था। उन्होंने देश में महंगाई को लेकर भी पार्टी पर हमला बोला। कहा, “मोदी जी ने राशन दिया है लेकिन क्या हम कच्चा खाएं? जब सिलिंडर के दाम आसमान छू रहे हैं तो कैसे पकाएं? कोई महंगाई की बात नहीं कर रहा है। देखिए श्रीलंका में क्या हो रहा है और वहां से सबक लें।” उन्होंने कहा, “अटल बिहारी वाजपेयी एक बार बैलगाड़ी में संसद गए थे क्योंकि ईंधन की दर सात पैसे बढ़ गई थी। अब ईंधन की दरों को देखें। भाजपा वैसी नहीं है जैसी अटल बिहारी वाजपेयी के समय थी।”
शिवसेना का हिंदुत्व बीजेपी से बेहतर
शिवसेना का हिंदुत्व बीजेपी से बेहतर है, इस पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, “कुछ नकली हिंदुत्ववादी हमारे देश को गुमराह कर रहे हैं। बालासाहेब ठाकरे ने हमें सिखाया कि हमें ऐसे हिंदुओं की जरूरत नहीं है जो मंदिरों में घंटी बजाते हैं। हमें ऐसे हिंदू चाहिए जो आतंकवादियों को मार सकें। हमें बताएं, आपने हिंदुत्व के लिए क्या किया है? आपने बाबरी को भी नहीं ढहाया है। यह हमारे शिवसैनिकों ने किया था … हमारी रगों में भगवा खून है। हमें चुनौती देने की कोशिश मत करो।” उन्होंने कहा आज हिन्दुत्व गदाधारी बन गया है। जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या पर कहा कि क्या अब वहां जाकर हनुमान चालीसा पढ़ोगे।