Maharashtra news : महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे सियासी तूफान के बीच 28 जून को BJP के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने गर्वनर हाउस पहुंचे। चंद्रकांत पाटिल और गिरीश महाजन भी उनके साथ थे। गौरतलब है कि फडणवीस आज दोपहर ही चार्टर विमान से दिल्ली गए थे। वहां उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुलाकात की। मीडिया में सूत्रों के हवाले से आ रही खबर के अनुसार, 30 जून यानी गुरुवार को शिवसेना के बागी विधायक गुवाहाटी से मुंबई पहुंच सकते हैं।
फ्लोर टेस्ट की मांग
यह भी जानकारी मिल रही है कि 8 निर्दलीय विधायकों ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के ऑफिशियल ईमेल आईडी पर एक मेल भेजकर तत्काल फ्लोर टेस्ट की मांग की है। देवेंद्र फडणवीस ने भी राज्यपाल से मिलकर इस पर आगे की कार्रवाई की मांग की है।
उद्धव की बागियों से इमोशनल अपील
उधर, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को बागी विधायकों से मार्मिक अपील की। उन्होंने कहा- आइए मिलकर बात करते हैं। आप लौट आइए। वहीं उद्धव के बयान पर बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे ने हमला बोला है। शिंदे ने कहा- आपका बेटा और प्रवक्ता शिवसैनिकों के साथ बदजुबानी कर रहे हैं और आप एकजुटता की बात कर रहे हैं।