National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news, Mumbai news, Maharashtra news : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद ने कहा कि महाराष्ट्र में आगामी चुनाव कांग्रेस, एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना एक साथ मिल कर लड़ेगी। तीनों सहयोगी दलों के बीच सीटों का तालमेल आपसी सहमति से कर लिया जायेगा। शरद पवार ने कहा कि मराठा आरक्षण के संदर्भ में केन्द्र सरकार और राज्य सरकार तत्काल निर्णय लेना चाहिए, जिससे मराठा समाज के युवक हतोत्साहित न हों।
महाविकास आघाड़ी चुनाव की तैयारी में जुटी
शरद पवार ने गुरुवार को सोलापुर जिले में पत्रकारों को बताया कि महाविकास आघाड़ी आगामी चुनाव की तैयारी कर रही है। तीनों दलों के नेता आपस में इस संबंध में सकारात्मक चर्चा कर रहे हैं। बहुत जल्द आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए सीटों की संख्या पर अंतिम निर्णय लेंगे। यह पूछे जाने पर कि इस चुनाव में महाविकास अघाड़ी कितनी सीटें जीतेगी, पवार ने कहा कि अभी यह कहना सम्भव नहीं है। पवार ने कहा कि इस समय अजीब तरह की राजनीति हो रही है, जिसे राजनीति नहीं कहा जा सकता है, लेकिन इससे लोगों का विश्वास राजनीति से हटने लगा है, जो लोकशाही के लिए घातक साबित हो सकता है।
शरद पवार ने मराठा आरक्षण सम्बन्धित एक सवाल के जवाब में कहा कि राज्य सरकार ने इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलायी थी। इस बैठक में सभी दल के नेता शामिल हुए थे और सभी ने राज्य सरकार को सारा अधिकार दे दिया है। मराठा आरक्षण देना राज्य सरकार और केन्द्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में है। इसलिए राज्य और केन्द्र सरकार को बहुत जल्द इस सम्बन्ध में निर्णय लेना चाहिए।