Maharashtra News, Mumbai, Money Laundering Case, PMLA Court, Sanjay Raut got bail : पात्रा चॉल घोटाला केस में जेल में बंद शिवसेना नेता संजय राउत को विशेष PMLA कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने संजय राउत को जमानत दे दी है। खबरों की मानें तो आज शाम तक संजय राउत जेल से बाहर भी आ सकते हैं।
पहली अगस्त को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने किया था गिरफ्तार
संजय राउत को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 1 अगस्त को मुंबई में पात्रा ‘चॉल’ के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। ईडी की जांच उपनगरीय गोरेगांव में चॉल या घरों के पुनर्विकास से संबंधित 1,034 करोड़ रुपये की कथित वित्तीय अनियमितताओं और कथित रूप से उनकी पत्नी और सहयोगियों से संबंधित वित्तीय लेनदेन से संबंधित है।