Maharashtra News : महाराष्ट्र मैं नई सरकार बन चुकी है मगर अभी संवैधानिक और कानूनी लड़ाई मुकाम तक नहीं पहुंची है। 2 जुलाई की देर शाम की अपडेट खबर यह आ रही है कि बागी शिवसेना विधायक सीएम एकनाथ शिंदे के साथ वापस मुंबई लौट आए। इनकी वापसी 11 दिन बाद हुई है। सभी बागी विधायक सीएम के साथ मुंबई के होटल ताज प्रेसिडेंसी पहुंच गए हैं। यहां बीजेपी और शिवसेना के बागी विधायकों की संयुक्त बैठक होगी। इसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। मीडिया को सूत्रों के हवाले से ऐसी जानकारी मिल रही है कि विधायक एक दिन होटल में ही रहेंगे। राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस विधायकों से मिलने पहुंचे हैं।
शिवसेना ने स्पीकर पद के लिए जारी किया व्हिप
महाराष्ट्र में रविवार को विधानसभा स्पीकर के लिए चुनाव होगा। शिवसेना के राजन साल्वी ने स्पीकर पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। वहीं, महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष के चुनाव के लिए शिवसेना ने व्हिप जारी की है। शिवसेना व्हिप चीफ सुनील प्रभु ने शिवसेना के विधायकों को 3 और 4 जुलाई को विधानसभा में हाजिर रहने को कहा है।
संजय राऊत बोले, गुवाहाटी जाने का मुझे भी मिला था ऑफर
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की सरकार बनने के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने दावा किया है कि उन्हें भी गुवाहटी जाने का ऑफर मिला था, लेकिन मैं बालासाहेब ठाकरे का सच्चा अनुयायी हूं, इसलिए मैं वहां नहीं गया। जब सच्चाई आपके पक्ष में है, तो डर क्यों है?