Maharashtra News : अब शिवसेना सांसद (MP) संजय राउत का संकट बढ़ रहा है। पात्रा चॉल जमीन मामले (Patra Chawl land scam case) में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें 31 जुलाई की देर शाम को हिरासत में ले लिया है।
सुबह में कई घंटों की तलाशी
कई समन के बाद जब संजय राउत पेश नहीं हुए तो ईडी के अधिकारी एक्शन में आए और उनके निवास पर छापा मारा। ईडी की एक टीम 31 जुलाई की सुबह सुबह संजय राउत के मुंबई स्थित निवास पर पहुंची। कई घंटों की तलाशी और पूछताछ के बाद संजय राउत को हिरासत में ले लिया गया। अपडेट मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनके घर से साढ़े 11 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं। ईडी के मुताबिक संंजय ने इन पैसों का कोई हिसाब नहीं दिया।
‘संजय रावत झुकेगा नहीं’
संजय राउत ने ईडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि मेरे खिलाफ झूठी कार्रवाई हुई है, लोगों को मार-पीटकर झूठे सबूत बनाए जा रहे हैं। ये सिर्फ महाराष्ट्र और शिवसेना को कमजोर करने के लिए है, लेकिन महाराष्ट्र और शिवसेना कमजोर नहीं होगी। संजय राउत झुकेगा नहीं और पार्टी भी नहीं छोड़ेगा।