Maharashtra News: महाराष्ट्र का सियासी तूफान 29 जून को अब नया मोड़ ले चुका है। BJP के खुलकर सामने आने के और राज्यपाल को अविश्वास प्रस्ताव सौंपने के उद्धव सरकार को 30 जून को ही अपना बहुमत साबित करने के लिए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा है। गौरतलब है कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 28 जून की देर रात अविश्वास प्रस्ताव की चिट्ठी राज्यपाल को दी थी। उसके बाद राज्यपाल ने 30 जून को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का एलान किया। मीडिया में सूत्रों के हवाले से चलकर आ रही खबरों के अनुसार आज ही उधर सरकार सुप्रीम कोर्ट जा सकती है।
राज्यपाल की गाइडलाइन
राज्यपाल ने कहा कि 30 जुलाई यानी गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा। यह 11 बजे सुबह शुरू होगा और किसी भी हालत में 5 बजे से पहले इसे पूरा कर लिया जाए। इस बीच गुवाहाटी में 39 शिवसेना विधायकों के साथ बैठे एकनाथ शिंदे ने भी कहा कि वे 28 जून को मुंबई रवाना होंगे। शिंदे विधायकों के साथ कामाख्या देवी दर्शन के लिए गए थे और मुंबई जाने के सवाल पर मीडिया को जवाब दे रहे थे।
बागी विधायकों को गोवा ले जाने की तैयारी
बताया जा रहा है कि बागी विधायकों को गुवाहाटी से अब गोवा ले जाने की तैयारी की जा रही है। वहां से जरूरत पड़ने उन्हें मुंबई लाया जाएगा। इसके लिए गोवा के ताज कन्वेंशन होटल में 71 कमरे भी बुक किए गए हैं।