Maharashtra (महाराष्ट्र) में पुणे से सटे लोनावाला में ग्रामीण पुलिस ने 30 मार्च को एक कार के भीतर से 4 करोड़ रुपये बरामद किए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन नोटों को फ्रंट और ड्राइवर की सीट के नीचे छिपा कर रखा गया था। किसी को संदेह न हो, इसलिए ड्राइवर और आगे बैठा शख्स नोटों पर पैर रख बैठे थे। शुरुआती जांच के बाद पुलिस को संदेह है कि यह हवाला के पैसे हैं और एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर किए जा रहे हैं।
दूसरी बार की चेकिंग में हाथ लगे नोट
KA 53 MD 8508 नंबर की स्विफ्ट कार से बरामद किए गए हैं। तलाशी के दौरान पहली बार की चेकिंग में पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा। पुलिस ने फिर से कार को देखना शुरू किया और पाया कि ड्राइवर के पैरों के नीचे वाली जगह उठी हुई है। इसके बाद वहां का कारपेट हटाया गया और पुलिस को वहां से 4 करोड़ कैश बरामद हुआ।
पैसे का सोर्स नहीं बता रहे आरोपी
पुलिस ने कार चला रहे 29 साल के महेश नाना साहब माने को गिरफ्तार कर लिया है। महेश सांगली जिले के खानपुर का रहने वाला है। उसके साथ विकास संभाजी घाडगे (26) को भी अरेस्ट किया गया है। बरामद रुपये 500 और 2000 की करेंसी में हैं। पुलिस ने इन पैसों को सील कर इसकी जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दे दी है। इसमें मनी लांड्रिंग एंगल की जांच भी की जा रही है। फिलहाल पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने पैसे का सोर्स नहीं बताया है।