Congress party, Threat to bomb Rahul Gandhi, administration on alert mode, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, Maharashtra news, Nasik news, rahul gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के मौके पर महाराष्ट्र के नासिक आयेंगे। नासिक कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी के स्वागत की तैयारी की जा रही है। कुछ दिन पहले नासिक पुलिस को राजीव गांधी की तरह राहुल गांधी को बम से उड़ाने की कॉल आयी थी। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार आठ दिन पहले नासिक पुलिस मुख्यालय को एक फोन कॉल आयी थी, जिसमें राहुल गांधी को दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तरह बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी। इस धमकी को गम्भीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच, आतंकवाद निरोधी दस्ता और अन्य शाखाओं ने मामले की जांच की, तो कॉल करनेवाले शख्स के बारे में पता चला। शख्स नासिक के गंगापुर इलाके में रहता है और मानसिक बीमारी से पीड़ित है। नासिक पुलिस ने इसकी जानकारी केन्द्रीय जांच एजेंसियों को दे दी है और पुलिस सम्बन्धित व्यक्ति पर नजर रख रही है।
राहुल गांधी की बढ़ायी गयी सुरक्षा
शख्स पिछले दस साल से शराब पीने का आदी है। उसने नशे की हालत में फोन किया था। इस मामले को गम्भीरता से लिया गया है। पूरी रिपोर्ट केन्द्रीय जांच एजेंसियों को भेज दी गयी है। साथ ही, राहुल गांधी के दौरे को लेकर उचित सावधानियां बरती जा रही हैं और सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।
-महाराष्ट्र के छह जिलों में भारत जोड़ो न्याय यात्रा
इस बीच महाराष्ट्र में भारत जोड़ो न्याय यात्रा कुल 06 जिलों से होकर गुजरेगी। यह यात्रा मालेगांव से महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी और नासिक होते हुए ठाणे में समाप्त होगी। भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी से 20 मार्च तक 15 राज्यों से होकर गुजरेगी। इसमें 110 जिले, लगभग 100 लोकसभा सीटें और 337 विधानसभा क्षेत्र शामिल होंगे। इस यात्रा को पूरा करने में लगभग 66 दिन लगेंगे।
कालाराम मंदिर जायेंगे राहुल गांधी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने जनवरी में नासिक के कालाराम मंदिर का दौरा किया था। मोदी और ठाकरे द्वारा कालाराम मंदिर में महापूजा की गयी थी। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कालाराम मंदिर के दर्शन करने जा रहे हैं।