A major accident was averted at Kolkata airport, wings of two planes collided, children and passengers were injured, Kolkata news, West Bengal news: पश्चिम बंगाल स्थित कोलकाता एयरपोर्ट पर आज बुधवार को बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, इंडिगो व एयर इंडिया के एयरक्राफ्ट के पंख आपस में टकरा गए। इंडिगो की फ्लाइट टैक्सी-वे से गुजर रही थी। उसी समय एयरक्राफ्ट का हिस्सा दूसरे एयर इंडिया के एयर क्राफ्ट से टकरा गया था। वैसे इस हादसे के दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। यात्री बाल बाल- बच गए।
इस हादसे के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस के स्पोक्सपर्सन ने कहा कोलकाता एयरपोर्ट के रनवे पर हमारा एक विमान चेन्नई जाने के लिए क्लियरेंस का इंतजार कर रहा था। उड़ान से पहले दोनों विमानों के बीच टक्कर के कारण चेन्नई जाने वाली विमान का विंग टिप टूट गया। इस टक्कर से दूसरे विमान का पंख भी टूट गया। उसी दौरान दूसरी एयरलाइन कंपनी के प्लेन का विंग टिप (पंख के किनारे का हिस्सा) उससे लड़ गया था। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। जांच में हम नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) और एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ सहयोग कर रहे हैं। हमें खेद है कि इस हादसे से यात्रियों को असुविधा हुई।
दुर्घटना के बाद DGCA ने की यह कार्रवाई
डीजीसीए ने इस हादसे के बाद इंडिगो एयरलाइंस के पायलट्स पर कार्रवाई कर दी है। लापरवाही के आरोप में विमानन कंपनी के इन पायलट्स को रोस्टर से हटा दिया है। दुर्घटना के बाद मौके से कुछ तस्वीरें भी आईं, जिनमें एक प्लेन का पंख क्षतिग्रस्त नजर आया और उसका एक हिस्सा टूटकर नीचे दिखाई दिया।