Mamata Banerjee spoke for the first time on seat sharing, said – were giving two seats to Congress in Mald, Kolkata news, West Bengal news, national news : पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहली बार मुंह खोला है। मालदा जिले में पदयात्रा के बाद अपने संबोधन में ममता ने कहा कि केवल मालदा में कांग्रेस को हमने (तृणमूल कांग्रेस ने) दो सीटें दी थीं, लेकिन कांग्रेस और मांग रही थी। मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब राहुल गांधी की यात्रा बिहार से एक बार फिर मालदा के रास्ते पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर रही है। मालदा दक्षिण में कांग्रेस की केवल एक जीती हुई सीट है।
कुछ दल ऐसे हैं, जो चुनाव के समय कोयल की तरह कुहू-कुहू करना शुरू कर देते हैं
ममता ने कहा कि केवल एक जिले में हम कांग्रेस को इतनी सीट देने के लिए तैयार थे, लेकिन पार्टी और सीटें मांग रही थी। राहुल गांधी के बंगाल में प्रवेश करते समय सीएम का यह बयान बेहद अहम माना जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि मैं राजनीति करने के लिए कम आती हूं। लेकिन, कुछ दल ऐसे हैं, जो चुनाव के समय कोयल की तरह कुहू-कुहू करना शुरू कर देते हैं। ममता बनर्जी ने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को अगर कोई हरा सकता है, तो वह तृणमूल कांग्रेस है। भाजपा के खिलाफ लम्बी लड़ाई लड़ती रही हूं और अकेले लड़ती रहूंगी। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि बंगाल में उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी हैं।