National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, Kolkata news, West Bengal news : नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी दलों के इंडी गठबंधन को तगड़ा झटका लगा है। गठबंधन में शामिल तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने बुधवार को अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। पूर्व बर्दमान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बंगाल में किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी, बल्कि अकेले चुनाव लड़ेगी। ममता के मुताबिक, ‘टीएमसी बंगाल में किसी से तालमेल नहीं करेगी। बंगाल में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की कोई जानकारी नहीं दी गयी। न ही कांग्रेस ने इस बारे में उन लोगों से कोई चर्चा की।’
कांग्रेस का पश्चिम बंगाल से कोई लेना-देना नहीं
सीएम ममता ने कहा कि उनकी ओर से जो भी प्रस्ताव दिये गये थे, उन्हें ठुकरा दिया गया। टीएमसी सुप्रीमो ने बताया कि कांग्रेस का पश्चिम बंगाल से कोई लेना-देना नहीं है। पहले दिन ही उनका प्रस्ताव ठुकरा दिया गया था। ममता बनर्जी ने कहा, ‘कांग्रेस के साथ मेरी कोई चर्चा नहीं हुई। मैंने हमेशा कहा है कि बंगाल में हम अकेले लड़ेंगे। मुझे इस बात की चिन्ता नहीं है कि देश में क्या किया जायेगा। लेकिन, हम एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी हैं और बंगाल में हैं। हम अकेले भाजपा को हरा देंगे। हम गठबंधन का हिस्सा थे, लेकिन राहुल गांधी की न्याय यात्रा हमारे राज्य से गुजर रही है, लेकिन हमें इसके बारे में सूचित नहीं किया गया।’
ममता के बाद मान का भी एलान, पंजाब में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी आप
पश्चिम बंगाल के बाद इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। बुधवार को सीएम भगवंत मान ने एलान किया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी सभी 13 सीटों पर आगामी लोकसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी। सीएम मान ने कहा कि पंजाब की सीटों पर किसी से समझौता नहीं होगा। आप ने पंजाब में 13 लोकसभा सीट के लिए करीब 40 उम्मीदवार शार्ट लिस्ट किये हैं। आप 13 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के लिए सर्वे करवा रही है।
बता दें कि इसके पहले तृणमूल कांग्रेस ने भी एलान किया कि वह पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेगी क्योंकि पार्टी ने कई प्रस्ताव दिए थे, जिस इंडिया गठबंधन में नहीं माना गया है। वहीं, ममता की नाराजगी सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने कहा कि ममता के बिना इंडिया गठबंधन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।