पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को अपने उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री श्रीकांत महतो को कड़ी फटकार लगाई। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि आप जिम्मेदार पद पर हैं, इसलिए कोई भी बयान जिम्मेदारी से दीजिए। जो मन हुआ वह बोल देंगे यह नहीं चलेगा। मुख्यमंत्री ने अपने मंत्री श्रीकांत से कहा कि आप बिना शर्त अभिनेत्री जून मालिया से माफी मांगे।
जानें क्या कहा था मंत्री श्रीकांत महतो ने
गौरतलब है कि चार दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था। उसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राज्य मंत्री श्रीकांत महतो यह कहते सुने गये थे कि पार्टी को कई लोग लूट रहे हैं, “मिमी-जिमी, नुसरत-मुसरत, जून मालिया… लूटने वाले अगर ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के दोस्त हैं, तो हम अब पार्टी नहीं कर सकते।” श्रीकांत महतो के बयान के वायरल होने के बाद तृणमूल कांग्रेस असहज हो गई थी। मंत्री के इस बयान के बाद पार्टी ने तत्काल उन पर कार्रवाई की थी और उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया था। उसके बाद मंत्री ने माफी मांग ली थी, लेकिन बुधवार को राज्य कैबिनेट की बैठक में ममता बनर्जी ने जमकर मंत्री को फटकार लगाई और जून मालिया को फोन कर तत्काल माफी मांगने को कह दिया।