Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Man ki Bat: प्रधानमंत्री ने की झाबुआ के सफाई कर्मियों की सराहना

Man ki Bat: प्रधानमंत्री ने की झाबुआ के सफाई कर्मियों की सराहना

Share this:

Bhopal News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ में रविवार को मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के सफाई कर्मियों की दिल खोल कर प्रशंसा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि झाबुआ जिले के सफाई कर्मी भाई-बइनों ने ‘वेस्ट टू वेल्थ’ के संदेश को सच्चाई में बदल कर दिखाया है। सफाई कामगारों ने सही तरीके से 3-R के मंत्र ‘रिड्यूस-रियूज-रिसाइकिल’ को अपनाया है। सफाई कामगारों की टीम ने झाबुआ के पार्क में कचरे से जो आर्ट वर्क तैयार किया है, वह अद्भुत है। पर्यावरण संरक्षण के लिए यह एक सराहनीय एवं प्रेरक पहल है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश के झाबुआ में कुछ ऐसा शानदार हो रहा है, जिसे आपको जरूर जानना चाहिए। झाबुआ में हमारे सफाई कर्मी भाई-बहनों ने कमाल कर दिया है। उनकी टीम ने शहर में उपयोग उपरांत फेंके गये वेस्ट मटेरियल से विभिन्न कलाकृतियां बनायी हैं। प्लास्टिक बॉटलों, पुराने टायरों, पुरानी पाइप आदि वेस्ट मटेरियल का उपयोग करके हेलीकॉप्टर, तोपें, कार, जेएमसी (झाबुआ नगर पालिका लोगो), पान के पत्ते, यातायात सिंगल पाइन्ट, दीवार, पौधों के लिए क्यारियां, गमले, आरामदायक बेंच व सोफे इत्यादि की अद्भुत कलाकृतियां बनायी गयी हैं।
दरअसल, नगर पालिका झाबुआ के डॉ. भीमराव अम्बेदकर पार्क में उक्त कलाकृतियां एवं सम्पूर्ण कार्य बिना किसी बाहरी व्यक्ति के सहयोग के नगर पालिका झाबुआ में कार्यरत सफाई कामगारों ने तैयार की हैं। इसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी के निर्देशन में प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक कमलेश जायसवाल एवं टोनी मलिया ने व्यक्तिगत रूचि के साथ डिजाइन कराया है। डिजाइन का कार्य सफाई कर्मचारी सचिन कालिया एवं नितेश रमेश ने किया है। सफाई कर्मचारी कमलेश मन्नु, महेश बाबुलाल और अर्जुन सोहन ने ट्रेचिंग ग्राउण्ड एवं अन्य स्थलों से वेस्ट सामग्री एकत्रीकरण का कार्य किया और रंगाई, पेंटिंग और अन्तिम रूप देने का कार्य विजय बाबूलाल एवं विजय घुलिया ने किया है।

अन्य जिलों में भी ऐसे प्रयोग हों: डॉ. मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में “मन की बात” कार्यक्रम को सुना। उन्होंने झाबुआ के सफाई कर्मियों के कार्य का विशेष उल्लेख करने पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्यप्रदेश के झाबुआ के विशेष उल्लेख पर जिले के सफाई कामगारों, नागरिकों और स्वच्छ भारत मिशन अभियान-2024 के तहत झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना के मार्गदर्शन एवं नगर पालिका अध्यक्ष कविता सिंगार के निर्देशन में हुए बेहतरीन कार्य के लिये प्रशासनिक अमले को बधाई दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आशा व्यक्त की कि ‘वेस्ट टू वेल्थ’ के संदेश के साथ सृजन का यह सफल प्रयोग अन्य जिले में भी अपनाया जायेगा।

Share this: