Manipur (मणिपुर) में विधानसभा चुनाव के पहले से ही कई क्षेत्रों में हिंसक माहौल था। चुनाव के पहले फेज के 2 दिन पहले ही जदयू के एक प्रत्याशी को गोली मारकर घायल कर दिया गया था। चुनाव के पहले फेज में 28 फरवरी को कुछ विधानसभा क्षेत्रों में हिंसा की घटनाएं भी सामने आईं। पथराव और फायरिंग की घटना केईराओ विधानसभा क्षेत्र में हुई। केईराओ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव आयोग को सीसीटीवी कैमरे से जानकारी मिली कि पोलिंग स्टेशन पर वोटर्स को कैश बांटा जा रहा था, हालांकि इसके बाद चुनाव आयोग ने वीडियो में दिख रहे शख्स को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। चुनाव में कई जगह गड़बड़ी की खबरें भी मिली हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया और मणिपुर के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिल रही शिकायतों की समुचित जांच की मांग की है।
एक वोटर का वीडियो शेयर कर जयराम रमेश ने की जांच की मांग
जयराम रमेश ने एक वोटर का वीडियो जारी कर चुनाव आयोग से मतदाताओं की शिकायत दूर करने और कई मतदान केंद्रों पर सामने आ रही गड़बड़ियों की उचित जांच की मांग की है। पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने सोमवार को एक वीडियो साझा करते हुए कहा, “चुराचांदपुर के रहने वाले एक युवा डेनिस ललिंजुओल आज अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करने के लिए मतदान केंद्र पर गए, तो पता चला कि उनका वोट पहले ही डाला जा चुका है! यह कदाचार की अकेली घटना नहीं है।