National News Update, Manipur, Imphal, State Government Lodged FIR Against Journalists Editors Guild : मणिपुर में 4 महीने से अधिक समय से हिंसा और तनाव के हालात पर रिपोर्टिंग को लेकर राज्य सरकार ने ‘एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया’ के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज करवाई है। ये FIR तीन पत्रकार पर हुई है। बता दें कि तीनों पत्रकार हालिया जातीय संघर्ष की मीडिया रिपोर्टों को देखने के लिए मणिपुर गए थे। FIR में आरोप लगाया गया है कि EGI की टीम द्वारा पेश की गई रिपोर्ट “झूठी, मनगढ़ंत और प्रायोजित” है।
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा है कि मणिपुर सरकार ने एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के सदस्यों के खिलाफ एक FIR दर्ज की है। दरअसल उनके अनुसार ये मणिपुर राज्य में और अधिक झड़पें पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।
इस तरह से रिपोर्ट पर उठाया गया है सवाल
इंफाल स्थित सामाजिक कार्यकर्ता एन शरत सिंह ने 7 से 10 अगस्त तक मणिपुर आए तीन पत्रकारों सीमा गुहा, संजय कपूर और भारत भूषण के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। एफआईआर में ईजीआई अध्यक्ष को भी आरोपी जिक्र किया गया है। एफआईआर में कहा गया है कि ईजीआई की मणिपुर रिपोर्ट में चुराचांदपुर जिले में एक जलती हुई इमारत की तस्वीर के लिए “कुकी हाउस” के रूप में कैप्शन दिया गया है। जबकि, इमारत वन विभाग का एक कार्यालय था, जिसमें 3 मई को एक भीड़ ने आग लगा दी थी।