होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Manipur Violence : कर्फ्यू में हजारों लोगों ने निकाला मार्च, पुलिस से झड़प…

e8bc6779 6f88 4e00 b1c1 19d2e75eb3f0

Share this:

National News Update, Manipur, Vishnupur, Demonstration In Curfew, Police Tear Gas, 25 Injured : 4 महीने से ज्यादा हो गए, लेकिन मणिपुर अभी हिंसा से नहीं उबर पाया है। बुधवार को मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में बुधवार (6 सितंबर) को कर्फ्यू होने के बाद भी हजारों मैतेई प्रदर्शनकारियों ने मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों ने फौगाकचाओ इखाई में टिडिमरोड (इम्फाल-चुराचांदपुर रोड) पर सेना की ओर से लगाए गए बैरिकेड्स को हटा दिया। इसके बाद क्वाक्टा में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और फायरिंग भी की। इससे 25 लोग घायल हो गए। इनमें अधिकतर महिलाएं थीं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

5 जिलों में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू

पुलिस की फायरिंग के बावजूद प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स की ओर बढ़ते रहे। राज्य सरकार ने पांच जिलों, इंफाल पश्चिम, इम्फाल पूर्व, बिष्णुपुर, थौबल और काकचिंग में 5 सितंबर शाम 6 बजे से अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates