Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसक भीड़ ने केंद्रीय मंत्री के घर में लगाई आग..

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसक भीड़ ने केंद्रीय मंत्री के घर में लगाई आग..

Share this:

National News Update, Manipur, Imphal, Central Minister House Burnt By Extremists, Petrol Bomb also Used : मणिपुर में हिंसा बढ़ती ही जा रही है। किसी भी प्रकार के उठाए गए कदम प्रभावकारी साबित नहीं हो रहे हैं। इंटरनेट सेवा को अगले 20 जून तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस बीच हिंसक भीड़ ने केंद्रीय मंत्री के घर में आग लगा दी। मणिपुर सरकार की ओर से बताया गया कि भीड़ ने गुरुवार देर रात केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री आरके रंजन सिंह के कोंगबा स्थित आवास में आग लगा दी। गनीमत रही कि केंद्रीय मंत्री घटना के समय घर पर नहीं थे। इससे पहले कुछ उपद्रवियों ने बुधवार को इंफाल पश्चिम के लाम्फेल क्षेत्र में एक मंत्री के घर को आग लगा दी थी। नेमचा किपगेन भाजपा और राज्य सरकार में मंत्री हैं। किपजेन 2017 से कांगपोकपी निर्वाचन क्षेत्र से मणिपुर विधानसभा की सदस्य हैं।

मंत्री ने की शांति की अपील

विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि मैं इस समय आधिकारिक काम के लिए केरल में हूं। शुक्र है कि कल रात मेरे इंफाल स्थित घर में कोई घायल नहीं हुआ। बदमाश पेट्रोल बम लेकर आए थे। मेरे घर के भूतल और पहली मंजिल को नुकसान पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि मेरे गृह राज्य में जो हो रहा है उसे देखकर बहुत दुख होता है। मैं अब भी शांति की अपील करता रहूंगा। इस तरह की हिंसा में लिप्त लोग बिल्कुल अमानवीय हैं।

हिंसा में अब तक 100 लोगों की जा चुकी है जान

मणिपुर में मेइती और कुकी समुदाय के लोगों के बीच करीब डेढ़ महीने पहले भड़की हिंसा में कम से कम 100 लोगों की मौत हो चुकी है और 310 अन्य घायल हुए हैं। राज्य में शांति बहाल करने के लिए सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है। बता दें कि मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद पहली झड़प तीन मई को हुई थी।

Share this: