Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

आज से सिस्टम में कई बदलाव हो गए लागू, जानिए आप पर कैसे पड़ेगा असर…

आज से सिस्टम में कई बदलाव हो गए लागू, जानिए आप पर कैसे पड़ेगा असर…

Share this:

Many changes have been implemented in the system from today, know how it will affect you…, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : हर महीने की पहली तारीख को कुछ ना कुछ नए चेंज किए जाते हैं और उनके लागू होने पर आम लोग प्रभावित होते हैं। इसी कड़ी में1 जून से देशभर में कई वित्तीय और अन्य नियमों में बदलाव लागू हो चुके हैं। अब समझना यह जरूरी है कि इन बदलाव से हम लोगों का जीवन कैसे प्रभावित हो रहा है। 

ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर नियम में बदलाव

1 जून 2024 से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के संशोधित नियम लागू हो गए। आप 1 जून से अपना ड्राइविंग टेस्ट RTO के बजाय निजी ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्रों पर दे सकेंगे। इसमें अब आपको टेस्ट देने के लिए आरटीओ ऑफिस के चक्कर नहीं काटने होंगे। अब आपके आस-पास के ऐसे मान्यता प्राप्त प्राइवेट सेंटर होंगे जहां आप जाकर टेस्ट दे सकेंगे। टेस्ट में पास होने पर फिर ड्राइविंग लाइसेंस की आगे की प्रक्रिया होगी।

नाबालिग ड्राइविंग पर सख्ती

1 जून से अगर कोई नाबालिग कार चलाता पकड़ा जाएगा तो उसपर भारी जुर्माना भरना पड़ेगा। भारत में ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करना 18 वर्ष की आयु होने पर निर्भर है। नए नियमों के तहत वाहन चलाते हुए पाए जाने वाले नाबालिग पर 25,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

ट्रैफिक नियमों में बदलाव

1 जून 2024 से ट्रैफिक बैन में बदलाव लागू हो गया है। नए नियमों के अनुसार, तेज गति से गाड़ी चलाने पर 1,000 से 2,000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। इसके अलावा, बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर 500 रुपये का जुर्माना लगेगा।

आधार कार्ड नियमों में बदलाव

अगर आपने अभी तक अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं कराया है तो 14 जून के बाद आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसे ऐसे समझ सकते हैं कि आगामी 14 जून के बाद आधार कार्ड अपडेट कराने पर पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

Share this: