National news, National update, New Delhi news, new Delhi news, Apple’s iphone hacking issue : भारत के विपक्षी नेताओं के आईफोन पर अलर्ट मैसेज का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। विपक्ष के कई नेताओं ने आरोप लगाया कि एप्पल कंपनी की ओर से उनके आईफोन पर अलर्ट मैसेज आया है। इस मामले में फोन कंपनी Apple की ओर से आधिकारिक स्पष्टीकरण भी आ गया है। इस मामले पर एप्पल कंपनी ने कहा कि हम किसी भी तरह के स्टेट स्पांसर्ड अटैक की सूचना नहीं देते हैं। लेकिन यह संभव है कि एप्पल की कुछ खतरे की सूचनाएं (अलार्म अलर्ट) गलत हो सकती हैं। एपल ने बयान जारी करते हुए कहा कि इस तरह के राज्य प्रायोजित हमलावरों को अच्छी वित्तीय सहायता मिलती है। वह ऐसे हमले समय-समय पर करते रहते हैं। आगे बताया कि इस तरह के हमलों के बारे में जानकारी हासिल करना खुफिया संकेतों पर ही निर्भर करता है। कंपनी ने कहा कि वह इस अलर्ट के पीछे का कारण बताने में अभी असमर्थ है।
किन नेताओं के फोन पर आया है यह अलर्ट ?
इधर, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने Apple के बयान पर कहा है कि जो राहुल गांधी ने कहा है, उसी बात की एप्पल ने पुष्टि की है। एप्पल ने विपक्षी नेताओं के आईफोन पर अलर्ट मैसेज भेजा है। इसमें इंडिया गठबंधन के महुआ मोइत्रा, प्रियंका चतुर्वेदी, शिश थरूर, पवन खेड़ा समेत तमाम विपक्षी नेता शामिल हैं। मोदी सरकार पर विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया कि उनके फोन और ई-मेल को हैक करने की कोशिश हो रही है। अलर्ट मैसेज मिलने के बाद विपक्षी नेताओं ने एक्स X पर मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर कर नरेंद्र मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि हमें डराने की कोशिश हो रही है, लेकिन हम इससे नहीं घबराएंगे।