Maharashtra Update News, Solapur, Turmeric Powder On Minister, Maratha Reservation : महाराष्ट्र के सोलापुर में शुक्रवार को गजब हो गया। मराठा आरक्षण के मुद्दे से जूझ रही महाराष्ट्र सरकार पर धनगरों ने आक्रामक रुख अपनाते हुए शिंदे सरकार के एक मंत्री पर हल्दी पाउडर फेंक दिया। सोलापुर के सरकारी गेस्ट हाउस में दो व्यक्तियों ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे-पाटिल पर हल्दी पाउडर से हमला कर दिया। इस हमले में उनके सहयोगी और सुरक्षाकर्मी भी इसकी चपेट में आ गए।
वायरल हो रहा वीडियो
यह घटना उस समय हुई जब विखे-पाटील उन दोनों आरोपियों द्वारा सौंपा गया एक ज्ञापन पढ़ रहे थे, उसी समय उनमें से एक ने जेब से हल्दी पाउडर का एक पैकेट निकाला और मंत्री के सिर और चेहरे को पीला कर दिया। वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो वायरल हो गया।
‘सीएम का चेहरा भी काला करने में नहीं करेंगे संकोच’
बाद में मंत्री के सहयोगियों और सुरक्षाकर्मियों ने हल्दी पाउडर फेंकने वाले व्यक्ति को पकड़ा, उसकी पिटाई की और फिर उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। उसे धनगर समुदाय के लिए आरक्षण की मांग करते हुए नारे लगाते हुए सुना गया। व्यक्ति की पहचान धनगर आरक्षण कृति समिति के सदस्य शेखर बागले के रूप में की गई। बागले ने चेतावनी दी कि अगर धनगर आरक्षण मुद्दे का जल्द समाधान नहीं किया गया तो अगली बार वे मंत्रियों या यहां तक कि सीएम का चेहरा काला करने में संकोच नहीं करेंगे।