Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

शहीद जवान की पत्नी बनेगी सेना में आफिसर

शहीद जवान की पत्नी बनेगी सेना में आफिसर

Share this:

Martyred soldier’s wife will become an army officer, Rajasthan news, Jhunjhunu news, Indian army: देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत के साथ हेलीकॉप्टर हादसे में बलिदान हुए कुलदीप राव की पत्नी यश्विनी राव अब भारतीय सेना में टेक्निकल आफिसर बनेंगी। उनका भारतीय सेना में चयन हुआ है और उनकी ट्रेनिंग 24 सितम्बर को पूरी हो जायेगी। यश्विनी राजस्थान में झुंझुनू जिले के घरड़ाना कलां गांव के रहने वाले बलिदानी वीर जवान कुलदीप सिंह राव की पत्नी हैं, जो वायुसेना में स्क्वाड्रन लीडर के पद पर तैनात थे। यश्विनी फिलहाल चेन्नई स्थित आॅफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में ट्रेनिंग कर रही हैं।

शहीद कुलदीप सिंह राव सेवा समिति घरडाना खुर्द के संयोजक संदीप राव ने शनिवार को बताया कि वीरांगना यश्विनी राव ने इंजीनियरिंग तक पढ़ाई की है। वह चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय मेरठ में लेक्चरर के पद पर कार्यरत थीं। वायुसेना में स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिह राव के बलिदान होने पर उन्होंने शिक्षण कार्य से इस्तीफा देकर सेना में शामिल होकर अपने पति के अधूरे कार्य को पूरा करने की ठानी। वह सेना में अधिकारी बनने के लिए कड़ी मेहनत कीं व सफल हुईं। कुलदीप के पिता रणधीर सिंह भी नेवी से रिटायर्ड आॅफिसर हैं। जबकि, उनकी बहन अभिता राव सेना में डिप्टी कमांडेंट के पद पर तैनात हैं। अब बलिदानी जवान की पत्नी ने भी अपने पति के संकल्प को पूरा करने का प्रण लेकर देश सेवा की राह को चुना है। फिलहाल, इनका पूरा परिवार जयपुर में रहता है।

Share this: