Jamshedpur news, Jharkhand news,first 60 plus masters cricket tournament : 2 नवंबर से जमशेदपुर में हो रहे first 60 प्लस मास्टर्स क्रिकेट टूर्नामेंट (Pankaj Memorial Cup) में पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद भी अपना जलवा दिखाएंगे। भारत के लिए सात टेस्ट मैच और 25 एक दिवसीय मैच खेलने वाले कीर्ति आजाद 1983 वर्ल्ड कप चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम के भी सदस्य हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में भाग लेने की पुष्टि करते हुए कहा कि वह इसमें खेलने के प्रति काफी उत्साहित हैं।
अविनाश कुमार एक बेहतरीन क्रिकेटर रहे हैं
उन्होंने कहा कि बिहार के अविनाश कुमार एक बेहतरीन क्रिकेटर रहे हैं। उनका यह प्रयास सराहनीय है। बिहार के पूर्णिया में जन्मे और दिल्ली में पढ़ाई- लिखाई करने वाले कीर्ति आजाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के पुत्र हैं। उन्होंने दिल्ली के लिए 95 से भी ज्यादा रणजी ट्रॉफी मैच खेले हैं। क्रिकेट के मैदान के अलावे कितने आजाद का राजनीतिक कैरियर भी काफी सफल रहा है। वह दरभंगा से लोकसभा के सदस्य भी रहे हैं । आजाद इन दिनों की टीएमसी के सदस्य हैं। पिछली बार उन्होंने धनबाद से कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था।