Gujarat Update News, Rajkot : गुजरात (Gujarat) के राजकोट (Rajkot) में मैथ टीचर (Teacher) को इसलिए निकाल दिया गया कि उसने एक छात्रा (Student) को उसे ‘आई लव यू’ (I Love You) कहने के लिए कहा। राजकोट जिला शिक्षा अधिकारी बीएस कैला (Rajkot District Education Officer B.S. Kaila) ने गणित के शिक्षक की सेवा समाप्त कर दी।
अन्य छात्रों ने नहीं किया छात्रा के दावे का सपोर्ट
कैला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कर्णावती स्कूल की कक्षा 8वीं की छात्रा और उसके माता-पिता ने शिकायत की है कि गणित के शिक्षक ने उसे कक्षा में अन्य छात्रों की उपस्थिति में ‘आई लव यू’ कहने के लिए कहा था। दो शिक्षा निरीक्षकों ने कक्षा के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में आवाज स्पष्ट नहीं है। यहां तक कि शिक्षक के खिलाफ छात्रा के आरोप का समर्थन अन्य छात्र भी नहीं कर रहे हैं, लेकिन छात्रा और उसके माता-पिता की संतुष्टि के लिए गणित शिक्षक बालमुकुंद की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है।