Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

MDM : मिड डे मील में मिली छिपकली, खाकर 123 बच्चे पड़ गए बीमार, फिर…

MDM : मिड डे मील में मिली छिपकली, खाकर 123 बच्चे पड़ गए बीमार, फिर…

Share this:

Karnataka Update News, Raichur, 123 Students Got Ill To Take MDM , Lizard Found : कर्नाटक के रायचूर में अप्पानाडोड्डी गांव के एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील में मरी हुई छिपकली पाई गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस भोजन को खाने के बाद 123 बच्चे बीमार पड़ गए। बच्चों को उल्टी, दस्त और सिरदर्द से की शिकायत के बाद रायचूर के यापालदिन्नी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। 6 बच्चों की हालत गंभीर है, उन्हें निगरानी में रखा गया है, बाकी बच्चों को छुट्‌टी दे दी गई है।

एक से पांचवी क्लास तक के बच्चे

बताया जाता है कि मिड डे मील के लिए उप्पिट्टू (उपमा) बना था और इसे 123 छात्रों को परोसा गया था। घटना के वक्त कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को छोड़कर बाकी बच्चों को खाना नहीं दिया गया था। इस घटना के बाद तीन रसोई कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। डीडीपीआई वृषभेंद्रैया ने कहा कि स्कूल के हेडमास्टर समेत तीन टीचरों को नोटिस दिया गया है और उनका ट्रांसफर किया गया है।

बच्चों को लेकर अस्पताल गए माता-पिता

एहतियात के तौर पर माता-पिता बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए हैं। यापालदिन्नी ठाणे पुलिस, शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने स्कूल का दौरा किया और इसकी जांच की। दूसरे दिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी स्कूल में मेडिकल कैंप लगाकर छात्रों की जांच करने गए थे।

Share this: