National News Update, Tejas Aircraft, Military Exercise : इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने पहली बार लड़ाकू विमान तेजस को मिलेट्री एक्सरसाइज (ME) के लिए देश से बाहर भेजा है। इसकी ऑफिशियल जानकारी एयरफोर्स की ओर से दी गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात में डेजर्ट फ्लैग नाम से 27 फरवरी से 17 मार्च तक मिलेट्री एक्सरसाइज होगी। इसमें भारत की तरफ से 5 लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस और 2 सी-17 शामिल होंगे।
कई देश ME में शामिल होंगे
यह पहली बार है जब इंडियन एयरफोर्स की तरफ से तेजस को मिलेट्री एक्सरसाइज के लिए बाहर भेजा जा रहा है। डेजर्ट फ्लैग में यूएई, फ्रांस, कुवैत, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, बहरीन, मोरक्को, स्पेन, दक्षिण कोरिया और अमेरिका के एयरफोर्स भी शामिल होंगे।
वाजपेयी ने एयरक्राफ्ट को तेजस नाम दिया था
बता दें कि करीब 18 सालों की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार जनवरी 2001 को पहली बार इस स्वदेशी फाइटर जेट ने हिंदुस्तान के आसमान में उड़ान भरी थी। जब यह सब कुछ हो रहा था तो अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री थे। 2003 में वाजपेयी ने ही इसे ‘तेजस’ नाम दिया था। तेजस नाम रखते वक्त प्रधानमंत्री वाजपेयी ने कहा था कि ये संस्कृत शब्द है, जिसका मतलब ‘चमक’ है।