Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

 इस गवर्नर ने फिर दिखाया साहस, कहा- देश को बिकने से रोकना होगा, अंबानी-अडानी और मोदी सरकार पर…

 इस गवर्नर ने फिर दिखाया साहस, कहा- देश को बिकने से रोकना होगा, अंबानी-अडानी और मोदी सरकार पर…

Share this:

Meghalaya (मेघालय) के राज्यपाल सतपाल मलिक ने एक बार फिर अंबानी-अडानी और मोदी सरकार के खिलाफ बड़ा हमला बोला है। जयपुर में राष्ट्रीय जाट संसद को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अडानी ने किसानों की फसल सस्ते दाम पर खरीदने और महंगे दामों पर बेचने के लिए पानीपत में बड़ा गोदाम बनाया है। अडानी का ऐसा गोदाम उखाड़ फेंको। डरने की जरूरत नहीं है, मैं आपके साथ जेल चलूंगा। अडानी और अंबानी मालदार कैसे हो गए हैं, जब तक इन लोगों पर हमला नहीं होगा, तब तक ये लोग रुकेंगे नहीं। मलिक ने कहा कि देश के एयरपोर्ट, रेलवे, शिपयार्ड सरकार के दोस्त अडानी को बेचे जा रहे हैं। हमें देश को बिकने से रोकना होगा। जब सब बर्बाद हो रहे हैं तो PM बताएं कि ये लोग कैसे मालदार हो रहे हैं।

किसानों के लिए 4 महीने बाद मैदान में उतर जाऊंगा

सतपाल मलिक ने कहा कि मोदी सरकार ने तीन कृषि कानून वापस ले लिए। अब तक MSP पर फैसला नहीं किया है। ऐसे में अगर समय रहते MSP पर कानून नहीं बनाया तो देश में किसानों और सरकार के बीच भयंकर लड़ाई होगी। मैं खुद अपना इस्तीफा जेब में लेकर घूमता हूं, किसानों के लिए 4 महीने बाद मैदान में उतर जाऊंगा।

Share this: