होम

वीडियो

वेब स्टोरी

एनडीए की सहयोगी नहीं बनेगी मेघालय की वीपीपी : बसाइयामोइत

IMG 20240606 WA0061

Share this:

Shilang news, meghalaya news, national news : मेघालय की ‘वॉयस आफ द पीपल पार्टी’ (वीपीपी) के अध्यक्ष अर्डेंट मिलर बसाइयामोइत ने गुरुवार को यहां कहा कि उनकी पार्टी भाजपा के नेतृत्ववाले ‘राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन’ (एनडीए) में शामिल नहीं होगी। हमारी पार्टी धर्मनिरपेक्ष है और अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए प्रतिबद्ध है। वीपीपी के अध्यक्ष बसाइयामोइत ने दृढ़ता से कहा कि वह धर्म आधारित और नीति विरोधी राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन बनाने से परहेज करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने वीपीपी की धर्मनिरपेक्षता और सभी धर्मों के प्रति सम्मान की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए कहा कि वह देश और इसके लोगों का समर्थन करते हैं। अर्डेंट ने कहा कि वह अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए इंडिया गठबंधन का समर्थन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वीपीपी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इंडिया गठबंधन का भागीदार बनने का फैसला नहीं किया है। जरूरत पड़ने पर सहयोग पर विचार किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि शिलांग संसदीय सीट पर वॉयस आॅफ द पीपल पार्टी के उम्मीदवार डॉ. रिकी एंड्रयू जे. सिंगकॉन ने जीत हासिल की है। कांग्रेस उम्मीदवार एवं तीन बार के सांसद विंसेंट एच. पाला को डॉ. रिकी एंड्रयू जे सिंकोन ने 3,71,910 वोटों के अंतर से हराया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates