मोदी सरकार पर हमेशा सवाल उठाने वाली जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को ट्वीट कर एक बार फिर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि मुझे सरकार ने फिर से नजरबंद कर दिया है। ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर करते हुए यह बात कही है। जो तस्वीर महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर पर शेयर किया है, उसमें दिख रहा है कि उनके घर के मुख्य दरवाजे पर बाहर से ताला लगा हुआ है। साथ ही साथ उनके गेट के एकदम सटा हुआ एक वाहन खड़ा है जो देखने में सेना का लग रहा है। उन्होंने फोटो शेयर करने के साथ-साथ ट्वीट कर कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मेरी सुरक्षा का हवाला देते हुए मुझे नजरबंद कर दिया है। उन्होंने आगे लिखा है कि जिन लोगों ने मुझे नजरबंद किया है वे खुलेआम राज्य में इधर से उधर घूम रहे हैं। क्या उन्हें खतरा नहीं है।
कश्मीरी पंडितों का दर्द छिपाना चाहता है केंद्र
महबूबा मुक्ति ने है कहा कि केंद्र सरकार कश्मीरी पंडितों के दर्द को छिपाना चाहती है। उनकी निर्दयी नीतियों की वजह से उन लोगों की लगातार टारगेट किलिंग की जा रही है, जिन्होंने कश्मीर नहीं छोड़ा है। केंद्र सरकार और जम्मू कश्मीर प्रशासन हमें सबके सामने कश्मीरी पंडितों का दुश्मन प्रोजेक्ट कर रही है। इसीलिए मुझे आज हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। यह असंवैधानिक है।