Odisha news, Jajpur news, national news, National update : ओड़िशा के जाजपुर जिले में एक सरकारी स्कूल में चौथी कक्षा के एक छात्र की उस समय मौत हो गई, जब एक शिक्षक ने उसे उठक-बैठक करने के लिए मजबूर किया। छात्र रुद्र नारायण सेठी उरली में सूर्य नारायण नोडल उच्च प्राथमिक विद्यालय का छात्र था।
चार साथियों के साथ खेलने पर मिली थी सजा
मंगलवार को दस वर्षीय छात्र को दोपहर तीन बजे कक्षा के समय स्कूल परिसर में चार साथी छात्रों के साथ खेलते हुए देखा गया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक शिक्षक ने उन्हें देख लिया और उन्हें उनके कृत्य की सजा के तौर पर उठक-बैठक करने का आदेश दिया।
उन्होंने बताया कि रुद्र बेहोश हो गया और रसूलपुर प्रखंड के उराली गांव के रहने वाले उसके माता-पिता को घटना की सूचना दी गई।
न तो थाना न ही शिक्षा विभाग तक पहुंची शिकायत
बताया गया कि शिक्षक और छात्र के परिजन उसे पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। हालत गंभीर होने पर उसे कटक रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बहरहाल, इस मामले की शिकायत न तो शिक्षा विभाग तक पहुंची है और न ही थाना। इससे इतर रसूलपुर के सहायक प्रखंड शिक्षा अधिकारी प्रवंजन पति ने स्कूल का दौरा किया और घटना की जांच शुरू कर दी है।