Top National news, National update, New Delhi news, Michong Strom, latest National Hindi news, Weather News and Analysis, Weather News and Analysis, weather report, National weather update, Weather News and Analysis, weath report : मिचौंग तूफान तमिलनाडु के करीब पहुंच गया है। इसके मद्देनजर भारत मौसम विज्ञान विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया। विभाग ने शनिवार को एक्स पर बताया कि दक्षिण-पश्चिम की तरफ से निम्न दबाव का क्षेत्र पिछले छह घंटों के दौरान आगे उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है। यह निम्न दवाब का क्षेत्र गहरे दबाव क्षेत्र में बदल गया है। आज सुबह साढ़े पांच बजे तक पुदुचेरी के लगभग 500 कि.मी., चेन्नई के 510 कि.मी. और नेल्लोर से 630 कि.मी. पर केन्द्रित था। अगले 24 घंटों के दौरान इसके पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की सम्भावना है।
मध्यम तूफान, बिजली गिरने और बारिश की सम्भावना
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में तेजी से बढ़ते मिचौंग तूफान के तेज होने की वजह से शनिवार से तमिलनाडु के 12 जिलों में मध्यम तूफान, बिजली गिरने और बारिश की सम्भावना है। तमिलनाडु के नागापट्टिनम, मयिलादुथुराई, तिरुवरुर, रामनाथपुरम, तिरुप्पुर, डिंडीगुल, तेनकासी, विरुधुनगर, थूथुकुडी, तिरुनेलवेली कन्याकुमारी और कराईकल जिलों में अलग-अलग जगहों पर मध्यम गरज और आकाशीय बिजली गिरने की सम्भावना है।
सरकार ने एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया
उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान की आशंका के बीच मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शुक्रवार को सभी सम्बन्धित अधिकारियों को चक्रवात से प्रभावित होने की सम्भावना वाली जगहों से लोगों को निकालने समेत एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया। कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति ने बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात ‘मिचौंग’ के लिए राज्य सरकारों और केन्द्रीय मंत्रालयों और विभागों की तैयारियों की शुक्रवार को समीक्षा की।