Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बदमाशों ने फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर की फायरिंग, अनमोल बिश्नोई ने ली जिम्मेदारी

बदमाशों ने फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर की फायरिंग, अनमोल बिश्नोई ने ली जिम्मेदारी

Share this:

Miscreants opened fire outside the house of film actor Salman Khan, Anmol Bishnoi took responsibilit, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news  : फिल्म अभिनेता सलमान खान के मुंबई में बांद्रा स्थित आवास के बाहर रविवार सुबह तकरीबन पांच बजे दो अज्ञात बदमाश फायरिंग कर फरार हो गये। घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मुम्बई पुलिस ने सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। घटना के समय सलमान खान घर पर ही थे। पुलिस के अनुसार रविवार सुबह करीब 05 बजे दो अज्ञात बदमाश दोपहिया वाहन पर बांद्रा पश्चिम में स्थित सलमान खान के घर के बाहर पहुंचे और फायरिंग की। बदमाशों ने लगातार 04 राउंड फायरिंग की।

घटना में प्रत्युक्त मोटरसाइकिल बरामद 

घटना की जानकारी मिलते ही बांद्रा पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी। सलमान खान के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। पुलिस सीसीटीवी के जरिये आरोपियों की तलाश कर रही है। इस बीच फिल्म अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर की गयी हवाई फायरिंग के लिए प्रयोग में लायी गयी मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसकी फोरेंसिंक जांच की जा रही है। इस घटना के बाद कुख्यात लारेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड कर घटना की जिम्मेदारी ली है। अनमोल विश्रोई ने सोशल मीडिया पर कहा है कि अगली बार गोलियां घर पर नहीं चलेंगी।

15 पुलिस टीमें गठित

इस घटना के बाद इस घटना के आरोपितों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के लिए 15 पुलिस टीमें गठित की गयी हैं। इस घटना के बाद मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) लक्ष्मी गौतम और मुठभेड़ विशेषज्ञ दया नायक सहित मुम्बई के शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने मौके पर जाकर मुआयना किया है। इस घटना के बाद घटनास्थल के आस पास 70 से अधिक सीसीटीवी खंगाले जा चुके हैं। फायरिंग करनेवाले दोनों बदमाश मुंबई सेंट्रल की ओर से बांद्रा स्थित सलमान खान के आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट तक पहुंचे थे और पश्चिमी हाईवे से दहिसर की फरार हुए थे।

इस घटना के बाद सलमान खान के परिवार वालों को भी सुरक्षा प्रदान कर दी गयी है। अब तक सलमान खान को वाई स्तर की सुरक्षा मिलती थी, जिसे बढ़ा कर वाई प्लस कर दिया गया है। साथ ही, घर के आस-पास पुलिस की संख्या बढ़ा दी गयी है। अब तक की छानबीन में पता चला है कि दोनों बदमाशों ने सलमान खान के आवास पर कुछ छह गोलियां चलायी थीं। इनमें से एक गोली अभिनेता के घर की गैलरी के अंदर पायी गयी है।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी ली है। मुम्बई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और अनमोल बिश्नोई के सोशल मीडिया हैंडल की जांच कर रही है। जानकारी मिली है कि इस मामले में पुलिस की टीम जेल में बंद लारेंस बिश्नोई से भी पूछताछ कर सकती है।

मुंबई के डीसीपी राज तिलक रौशन ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है। पिछले साल सलमान खान को कनाडा स्थित भगोड़े गैंगस्टर गोल्डी बरार से धमकी भरा ई-मेल मिला था। उन्होंने खुले तौर पर घोषणा की थी कि खान उनके गिरोह की हिट-लिस्ट में था। राज तिलक रौशन ने कहा कि जांच हर ऐंगल से की जा रही है। बहुत जल्द हम नतीजे तक पहुंचेंगे।

Share this: