Russia का Ukraine पर Attack सातवें दिन 2 मार्च को भी जारी है। यूक्रेन की सेना भी जमकर लोहा ले रही है। इस बीच यह खबर आ रही है कि यूक्रेन में फंसे भारत के लोगों को लाने के लिए इंडियन एयर फोर्स का C-17 कार्गो विमान ग्लोबमास्टर आज सुबह 4:00 बजे रोमानिया के लिए रवाना हो गया। विमान ने गाजियाबाद के हिंडन में अपने होम बेस से उड़ान भरी। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, 8 मार्च तक बुडापेस्ट, बुखारेस्ट समेत अन्य स्थानों पर कुल 46 फ्लाइट भेजी जाएंगी। बुखारेस्ट में कुल 29 फ्लाइट्स जाएंगी। इनमें 13 एअर इंडिया की, 8 एअर इंडिया एक्सप्रेस की, 5 इंडिगो की, 2 स्पाइसजेट की और एक इंडियन एयरफोर्स का एयरक्रॉफ्ट होगा। बताया जा रहा है कि एअर इंडिया की फ्लाइट की कैपेसिटी 250 यात्रियों की है। एअर इंडिया एक्सप्रेस में 180, इंडिगो की 216 और स्पाइस जेट की 180 यात्रियों की क्षमता है।
218 भारतीय पहुंचे दिल्ली
गौरतलब है कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने का मिशन ‘ऑपरेशन गंगा’ भी जारी है। इसी की तहत 1 मार्च को रात 1.30 बजे यूक्रेन में फंसे 218 भारतीयों को लेकर एअर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से दिल्ली पहुंची। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली एयरपोर्ट पर छात्रों का स्वागत किया।
पीएम मोदी ने की थी स्पेशल मीटिंग
1 मार्च की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल मीटिंग की थी। यूक्रेन मामले में यह दो दिनों में चौथी मीटिंग थी। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि पीएम ने यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के लिए 3 दिनों में 26 फ्लाइट्स भेजने का फैसला किया है। भारतीयों को एयरलिफ्ट करने के लिए बुखारेस्ट और बुडापेस्ट के अलावा पोलैंड और स्लोवाक के एयरपोर्ट का भी इस्तेमाल किया जाएगा। श्रृंगला ने बताया कि पीएम ने यूक्रेन में भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा की मौत पर दुख व्यक्त किया है। नवीन शेखरप्पा की बॉडी वापस लाने के लिए भारत यूक्रेन के लोकल अथॉरिटी के संपर्क में हैं।