Mizoram News : मिजोरम के चीफ मिनिस्टर (CM) जोरमथंगा की बेटी का सोशल मीडिया पर एक Video वायरल हो रहा है। इसमें वह एक डॉक्टर को थप्पड़ मारती दिख रही हैं। ये घटना 17 अगस्त को ही राजधानी आइजोल के एक अस्पताल में हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री की बेटी मिलारी छांगटे स्किन डॉक्टर के पास बिना अपॉइंटमेंट के चली गईं थीं। तब उन्हें डॉक्टर ने ये कहकर देखने से मना कर दिया था कि वह अपॉइंटमेंट लेकर नहीं आईं हैं। पहलें अपॉइंटमेंट लेकर आएं, तभी इलाज किया जाएगा। बस इसी बात से नाराज होकर मिलारी ने डॉक्टर को थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ने माफी मांगी है।
डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर किया काम
वीडियो वायरल होने के बाद से ही CM जोरमथंगा और उनका परिवार सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहा है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इस घटना पर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही डॉक्टरों ने 20 अगस्त को काली पट्टी लगाकर काम किया।
मुख्यमंत्री ने मांगी माफी
बेटी की इस हरकत पर मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर माफी मांगी। कहा कि डॉक्टर के साथ उनकी बेटी के दुर्व्यवहार के लिए वह माफी मांग रहे हैं। उसने गलती की है। मैं इस व्यवहार को किसी भी तरह से सही नहीं मानता।