होम

वीडियो

वेब स्टोरी

MLC ELECTION : बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए अप्रैल में डाले जाएंगे वोट, आयोग ने कर दी तारीख की घोषणा

IMG 20220302 WA0037

Share this:

भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार विधान परिषद चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। यह चुनाव अप्रैल में होगा। चुनाव की प्रक्रिया जल्‍दी ही शुरू कर दी जाएगी। राज्‍य में 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव होना है।
आयोग की ओर से प्रेस नोट जारी कर बताया गया है कि स्‍थानीय निकाय कोटे की 24 सीटों के लिए चुनाव अप्रैल में कराया जाएगा। इन सीटों के लिए भाजपा और जदयू गठबंधन के तहत उम्‍मीदवार उतारने जा रहे हैं तो राजद ने माले के साथ गठबंधन कर उम्‍मीदवार उतारने का एलान किया है। इनके अलावा मुकेश सहनी की पार्टी वीआइपी, कांग्रेस और चिराग पासवान की लोजपा (राम विलास) ने भी अपने उम्‍मीदवार उतारने का ऐलान किया है। चुनाव आयोग (ECI) के मुताबिक 24 सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया इसी महीने यानी नौ मार्च को शुरू हो जाएगी।

16 मार्च तक नामांकन प्रक्रिया

विधान परिषद की सीटों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 16 मार्च तक चलेगी। 17 मार्च को नामांकन पत्रों की स्‍क्रूटिनी की जाएगी। 21 मार्च तक उम्‍मीदवार अपना नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे। चार अप्रैल को इन पदों के लिए मतदान कराया जाएगा। मतदान के लिए आठ घंटे का वक्‍त मतदाताओं को दिया जाएगा। मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होगा और शाम चार बजे तक चलेगा। सात अप्रैल को मतगणना कराई जाएगी। नतीजे इसी दिन दोपहर तक मिल जाने की उम्‍मीद रहेगी। यूं निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया को 11 अप्रैल तक समाप्‍त करने की प्रक्रिया निर्धारित की है।

आचार संहिता व कोविड गाइडलाइन भी जारी

एमएलसी चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता और कोविड गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश भारत निर्वाचन आयोग ने दिया है। इसके लिए विस्‍तृत नियमावली आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। आयोग ने बिहार सरकार के मुख्‍य सचिव को निर्देश दिया है कि वे चुनाव में कोविड गाइडलाइन के अनुपालन के लिए एक वरिष्‍ठ अधिकारी को प्रतिनियुक्‍त करें। इस बारे में जानकारी चुनाव आयोग के उप सचिव प्रफुल्‍ल अवस्‍थी ने दी है।

किस दिन क्या होगा

नामांकन पत्र दाखिल करना – 9 मार्च से लेकर 16 मार्च तक
नामांकन पत्रों की जांच – 17 मार्च
नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख – 21 मार्च
मतदान की तारीख – 4 अप्रैल
मतगणना की तारीख – 7 अप्रैल

Share this:




Related Updates


Latest Updates