मवेशी ले जाने पर 10-12 लड़कों ने पीछा किया, फिर जम कर पीटा
Raipur news, Chhattisgarh news : छत्तीसगढ़ में दो युवकों की मॉब लिंचिंग में मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को आरंग थाना इलाके में 03 लोग ट्रक में मवेशी भर कर ले जा रहे थे। इसी दौरान 10 से 12 लड़कों ने उनका पीछा किया और फिर ट्रक को महानदी पुल पर घेर लिया। इसके बाद कई लडकों ने ट्रक में सवार 03 लोगों की जम कर पिटाई कर दी।
इनमें से एक युवक की लाश महानदी में मिली, वहीं एक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। तीसरा युवक गम्भीर रूप से घायल है, जिसका रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज जारी है। फिलहाल, दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के बाद मौत की असल वजह सामने आ पायेगी।
ट्रक सवार यूपी के सहारनपुर के रहनेवाले
जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना शुक्रवार रात ढाई बजे के करीब की है। कुछ लडकों को सूचना मिली कि एक ट्रक में मवेशी भर कर 03 लोग उसकी तस्करी कर रहे हैं। उन्होंने ट्रक का पीछा किया। ट्रक दुर्ग पासिंग का था। आरंग थाना इलाके के महानदी पुल के ऊपर ट्रक पहुंचते ही उसे कई लड़कों ने ओवरटेक कर घेर लिया।