Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Model Divya pahuja murder case : आरोपी ने कबूली सच्चाई, हत्या किए जाने के 11 दिनों के बाद दिव्या पाहुजा का शव नहर से बरामद

Model Divya pahuja murder case : आरोपी ने कबूली सच्चाई, हत्या किए जाने के 11 दिनों के बाद दिव्या पाहुजा का शव नहर से बरामद

Share this:

model Divya Pahuja murder case: Accused confessed the truth, Divya Pahuja’s body recovered from the canal 11 days after the murder, Haryana news, gurugram news : हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस की टीम ने शनिवार को 27 वर्षीय पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा का शव बरामद कर लिया है। बता दें की गत 2 जनवरी को गुरुग्राम के एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में दिव्या पाहुजा की हत्या कर दी गई थी। पूर्व मॉडल पाहुजा का शव हरियाणा के टोहना में नहर से बरामद किया गया। गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि पहचान के लिए पाहुजा के शव की एक तस्वीर उसके परिवार के सदस्यों को भेजी गई। जिसकी पहचान घर वालों ने दिव्या के रूप में की है। दिव्या पाहुजा के शव को बरामद करने के लिए गुरुग्राम पुलिस की छह टीमों को लगाया गया था। इसके अलावा इस काम में पंजाब पुलिस की कई टीमों और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 25 सदस्यीय टीम को भी लगाया गया था।  गुरुवार को पुलिस को इस मामले में एक बड़ी सफलता मिली थी, जब एक आरोपी की पहचान बलराज गिल के रूप में हुई। उसी ने पुलिस को बताया था कि उसने पाहुजा के शव को हरियाणा के टोहना में नहर में फेंक दिया था।

क्या है पूरा मामला

पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा की कथित तौर पर गत दो जनवरी को गुरुग्राम के एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद गुरुग्राम पुलिस ने सिटी पॉइंट होटल के मालिक अभिजीत सिंह सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जहां हत्या हुई थी। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। इसमें अभिजीत, युवती और एक अन्य व्यक्ति 2 जनवरी को सुबह लगभग 4 बजे होटल के रिसेप्शन के पास पहुंचे और कमरा नंबर 111 में प्रवेश करते दिखे। इसके बाद रात में अभिजीत और अन्य लोगों को दिव्या के शव को घसीटते हुए देखा गया।

Share this: