Bihar news, National top news, new Delhi top news, national news, national update, national new : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने बुधवार को बिहार में दीघा और सोनपुर को जोड़ने के लिए गंगा नदी पर 4.56 किमी लम्बे, सिक्स लेनवाले पुल के निर्माण को मंजूरी दे दी।
कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों को बताया कि परियोजना की कुल लागत 3,064.45 करोड़ रुपये है, जिसमें 2,233.81 करोड़ रुपये की सिविल निर्माण लागत शामिल है। यह पुल यातायात को तेज और आसान बना देगा, जिसके परिणामस्वरूप राज्य, विशेषकर उत्तर बिहार का समग्र विकास होगा। इससे कुशल और अकुशल श्रमिकों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार उत्पन्न होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि यह कार्य नियत तिथि से 42 माह में पूरा करने का लक्ष्य है। उल्लेखनीय है कि दीघा (पटना और गंगा नदी के दक्षिणी तट पर स्थित) और सोनपुर (सारण जिले में गंगा नदी का उत्तरी तट) वर्तमान में केवल हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए रेल सह सड़क पुल से जुड़े हुए हैं। इसलिए वर्तमान सड़क का उपयोग माल और वस्तुओं के परिवहन के लिए नहीं किया जा सकता है। इस पुल के निर्माण के बाद माल और वस्तुओं का परिवहन किया जा सकेगा।
त्रिपुरा में खोवाई से हरिना तक की सड़क परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को त्रिपुरा में खोवाई-हरिना सड़क के 135 किमी लम्बे हिस्से के सुधार और चौड़ीकरण को मंजूरी दे दी। इस परियोजना में 2,486.78 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है, जिसमें 1,511.70 करोड़ रुपये का ऋण घटक शामिल है। ऋण सहायता ओडीए योजना के तहत जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जेआईसीए) से होगी।
उन्होंने कहा कि इससे त्रिपुरा के विभिन्न हिस्सों के बीच बेहतर सड़क सम्पर्क होगा। असम और मेघालय तक वैकल्पिक पहुंच प्रदान करेगा। कैलाशहर, कमालपुर और खोवाई बॉर्डर चेक पोस्ट के माध्यम से बांग्लादेश से कनेक्टिविटी में सुधार होगा।
पेराई वाले नारियल के एमएसपी में 375 रुपये और नारियल गोला में 300 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को पेराई वाले नारियल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 375 रुपये प्रति क्विन्टल और नारियल गोला गरी के एमएसपी में 300 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने वर्ष 2024-25 सत्र के लिए पेराई वाले नारियल गरी के न्यूनतम समर्थन मूल्य को 11,160 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। नारियल गोला के एमएसपी को साल 2024-25 के लिए 12,000 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। किसानों की आय को बढ़ाने की दिशा में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने एमएसपी बढ़ाने का फैसला किया है। साल 2014-15 में पेराई वाले खोपरे का एमएसपी 5,250 रुपये प्रति क्विंटल था, जो अब 11,160 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। इस तरह 113 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह नारियल गोला का एमएसपी साल 2014-15 में 5,500 रुपये प्रति क्विंटल था, जिसे बढ़ा कर साल 2024-25 में 12,000 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। इस तरह 118 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।