Modi government made a record in tax collection, recovery of Rs 18.95 lakh crore till March 15, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : डायरेक्ट ओर इनडायरेक्ट टैक्स में नरेंद्र मोदी सरकार ने अभी तक की रिकॉर्ड कमाई की है। वित्त वर्ष में सरकार नया रिकार्ड बनाने जा रही है। सरकार ने वर्ष 2023-24 में 15 मार्च तक 18.95 लाख करोड़ रुपये का डायरेक्ट टैक्स वसूल किया है। पिछले वर्ष में यह टेक्स 15.80 लाख करोड़ था। केन्द्र सरकार ने डायरेक्ट टैक्स में के रूप में 18.23 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया था। चालू वित्तीय वर्ष में ज्यादा टैक्स वसूल होने के कारण अब इस लक्ष्य को बढ़ा कर सरकार ने 19.45 लाख करोड़ कर दिया है।
व्यक्तिगत आयकर में 27 फीसदी की ग्रोथ
आयकर में सरकार को व्यक्तिगत कर के रूप में 26.91 फीसदी लक्ष्य से ज्यादा आयकर प्राप्त हुआ है। पिछले साल यह 13.97 फीसदी था। सबसे ज्यादा डायरेक्ट टैक्स की वसूली महाराष्ट्र,दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु से आयकर की 70 फीसदी आय हुई है। आयकर भरनेवालों में सबसे ज्यादा पांच राज्य हैं। इनडायरेक्ट टैक्स के रूप में, जिसमें जीएसटी आता है, उसमें महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा टैक्स देनेवाले राज्य हैं। इनडायरेक्ट टैक्स में एक्साइज, कस्टम ड्यूटी और जीएसटी शामिल है। डायरेक्ट टैक्स में आयकर आता है। इसमें पर्सनल और कॉरपोरेट टैक्स की वसूली सरकार करती है। 2013-14 में सरकार का नेट कलेक्शन 6.39 लाख करोड़ था। 2014-15 में यह 6.96 लाख करोड़ था। 2015-16 से टैक्स कलेक्शन सबसे ज्यादा बढ़ना शुरू हुआ। अब टैक्स के रूप में 2023-24 में सरकार ने जनता से 19.45 लाख करोड रुपये वसूल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसमें से 15 मार्च तक 18.95 लाख करोड़ वसूल भी हो चुकी है।